100% Pure Gorochan (Gaulochan) Tantric puja Vashikaran
Original price was: ₹1,100.00.₹500.00Current price is: ₹500.00.
शास्त्रों में गोरोचन का बहुत ही महत्त्व बताया गया है, अनेक औषधियों में इसका प्रयोग होता है. यंत्र लेखन, तंत्र साधना तथा सामान्य पूजा में भी तथा अष्टगंध-चंदन निर्माण में गोरोचन की अहम भूमिका है। तांत्रिक लोग इसे विशेष कर वशीकरण अथवा सम्मोहन के लिये बहुत ही इस्तेमाल करते है। क्युकी गोरोचन की प्रयोग से किसी का भी वशीकरण बहुत आसानी से ही किया जा सकता है।
Description
गोरोचन के बहुत से उपयोग हैं जिनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध प्रयोग वशीकरण का है। यदि आप अपने आकर्षण के प्रभाव में वृद्धि करना चाहते हैं। तो आप इसका उपयोग कर सकते है । यदि आप किसी स्त्री या फिर पुरुष को अपने वशीभूत करना चाहते हैं तो गोरोचन के साथ सिंदूर और केसर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक चांदी के डिबिया में भरकर रख लीजिए । रोज सूर्योदय के समय इसका तिलक करने से, आपके वशीकरण के प्रभाव में जबरदस्त तरीके से वृद्धि होती है ।
आर्थिक स्थिति सुधारने और धन-धान्य की प्राप्ति के लिए गोरोचन को एक चांदी के डिबिया में भरकर अपने पूजा स्थान पर रख लीजिए, और रोज देवी-देवताओं की तरह इसकी भी पूजा करें। इससे घर में बरकत हो सकती है। घर में अगर कोई वास्तु दोष है तो वो भी दूर हो जाता है। इससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवाह होता है। समस्त कामनाओं के पूर्ति के लिए गोरोचन को रवि पुष्य नक्षत्र में चांदी के ताबीज में भरकर अपने गले में पहनेसे कार्यों में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती है और सारी मनोकामनाएं पूरी होने लगता है ।
गोरोचन के विशेष लाभ:
👉गोरोचन का प्रयोग अधिकाँश वशीकरण व सम्मोहन के लिये तिलक के रूप में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। सिध्द गोरोचन से तिलक करने से इष्टदेव की कृपा होती है और पितृ दोष समाप्त होता है और देव कृपा बनी रहती है।
👉 सवा दो ग्राम शुद्ध गोरोचन और सवा दो ग्राम काली गंधक को पीले रेशमी कपड़े में बाँधकर लाभ के चौघडिया मे शुक्रवार के दिन चाँदी डिब्बी में गल्ले अथवा तिजोरी में रखने से व्यापार अपूर्व तेजी से चलने लगता है।
👉 शुद्ध गोरोचन पीले कपड़े में बाँधकर अपने पास रखने से सम्मोहन शक्ति बढ़ती है और निरंतर धन का आवागमन होता रहता है और कर्ज से मुक्ति मिलती है।
👉 पूर्णमासी के दिन सिध्द गोरोचन को पीस कर चन्दन और केसर मिलाकर तिलक करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो होती है,और गजब की सम्मोहन शक्ति बढ़ती है ।
👉 यदि व्यर्थ ही समाज के लोग आपसे नफरत करते है और आपको हानि पहुँचाना चहाते है आपके सभी काम धंधो मे रुकावटे पेदा करते है तो आप पूर्णमासी के दिन सवा दो ग्राम गोरोचन और 1 ग्राम काली सल्फर और ग्राम कामिया सिंदूर तीनो को बारीक पीसकर किसी भी सम्मोहन मंत्र से अभिमंत्रित करके अपने मस्तक पर तिलक लगाये फिर देखो वही समाज आपका कितना सम्मान करता है ये तिलक सेल्समैन और बड़े उध्योग पतियो के लिये बहुत ही लाभदायक है ।
👉 शुद्ध गोरोचन कस्तूरी और काली गंधक को किसी किसी रेशमी रूमाल में बाँधकर अपने पास रखने से गजब की आकर्षण शक्ति बढ़ती है दुश्मन भी सर झुकाकर चलता है और व्यापार में वृध्दि होती है.
गोरोचन को रविपुष्य योग में साधित करना चाहिए।सुविधानुसार कभी भी प्राप्त हो जाय,किन्तु साधना हेतु शुद्ध योग की अनिवार्यता है।साधना अति सरल है- विहित योग में सोने या चांदी,अभाव में तांबे के ताबीज में शुद्ध गोरोचन को भर कर यथोपलब्ध पंचोपचार/षोडशोपचार पूजन करें।तदुपरान्त, अपने इष्टदेव का सहस्र जप करें,साथ ही शिव / शिवा के मंत्रो का भी एक-एक हजार जप अवश्य कर लें।इस प्रकार साधित गोरोचन युक्त ताबीज को धारण करने मात्र से ही सभी मनोरथ पूरे होते है- षटकर्म-दशकर्म आदि सहज ही सम्पन्न होते हैं। गोरोचन में अद्भुत कार्य क्षमता है। सामान्य मसी-लिखित यन्त्र की तुलना में असली गोरोचन द्वारा तैयार की गयी मसी से कोई भी यन्त्र-लेखन का आनन्द ही कुछ और है। ध्यातव्य है, कि कर्म शुद्धि,भाव शुद्धि को साथ द्रव्य शुद्धि भी अनिवार्य है।
You must be logged in to post a review.
Reviews
There are no reviews yet.